कृषि विभाग की सघन जाँच में आज 350 से अधिक निरीक्षण

कृषि विभाग की सघन जाँच में आज 350 से अधिक निरीक्षण


30 नवम्बर तक निरंतर चलेगा अभियान


किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर अमानक बीज, उर्वरक, पौध-संरक्षण दवाओं के विक्रय, अवैध परिवहन, भण्डारण तथा अन्य अनियमितताओं पर ठोस तथा त्वरित कार्यवाही के लिये 15 से 30 नवम्बर तक विशेष सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।


मंगलवार को प्रदेश में 257 उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 190 नमूने लिये गये तथा 20 प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गई। दस उर्वरक निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर 11 नमूने लिये गये तथा एक प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी। साथ ही 99 पौध-संरक्षण दवा विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 28 नमूने लिये गये। पन्द्रह प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय है कि 15 से 19 नवम्बर तक 1120 बीज विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर 1129 बीज के नमूने लिये गये और 51 प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की गयी है।


Popular posts
मप्र में कोरोना से जंग / 10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले
Image
कोरोना इफेक्ट / राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा- लॉकडाउन के बाद बढ़ गई घरेलू हिंसा, 23 मार्च के बाद 69 शिकायतें मिलीं
पीएम वय वंदना योजना / इसमें एकमुश्त राशि देकर पा सकते हैं 10 हजार रुपए तक की मासिक पेंशन, इनकम टैक्स छूट का भी मिलेगा लाभ
सूनी आंखो से झांकता दर्द / मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे
शेयर बाजार / मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर, 3 महीने में निवेशकों को 52 लाख करोड़ रुपए का नुकसान